Holika Dahan 2021: लंबे समय से चल रहे हैं बीमार तो होलिका दहन की अग्नि में करें ये उपाय | Boldsky

2021-03-28 55

Holika Dahan is celebrated as a symbol of the victory of good over evil. According to mythology, in this fire Prahlada, who had done devotion to Lord Vishnu with a sincere heart, survived and Holika was burnt with a boon sitting in the fire with bad intentions. Holika Dahan and Diwali night- These are some special occasions when small remedies ( Holika Dahan ke upay ) also become meaningful. In such a situation, if someone has been ill in your home for a long time, has problems of eye defects or financial problems, you can try these remedies on the day of Holika Dahan to solve every kind of problem.

होलिका दहन को बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के तौर पर मनाया जाता है. पौराणिक कथाओं के अनुसार इस अग्नि में सच्चे मन से भगवान विष्णु (Lord Vishnu) की भक्ति करने वाला प्रहलाद बच गया था और बुरे इरादे से अग्नि में बैठी वरदान प्राप्त होलिका जल गई थी. होलिका दहन और दीवाली की रात- ये कुछ ऐसे विशेष अवसर होते हैं जब छोटे-छोटे उपाय भी सार्थक हो जाते हैं. ऐसे में अगर आपके घर में कोई लंबे समय से बीमार हो, नजर दोष की समस्या हो या फिर आर्थिक परेशानी, हर तरह की समस्या के समाधान के लिए आप होलिका दहन के दिन इन उपायों को आजमा सकते हैं.

#holikadahan2021 #Holi2021 #Upay